बड़े दिन बाद आज चाँद देखा
तुम्हारी याद का बहाना मिला
मैंने तुम्हें मुस्कुराते देखा
और मुझे मनाते देखा
बड़े दिन बाद आज चाँद देखा
तुमसे
शिकवा करने का बहाना मिला
मैंने तुम्हें चिल्लाते देखा
और मुझे डांटते देखा
बड़े दिन बाद आज चाँद देखा
तुमसे दो बातें करने का बहाना मिला
मेरे कान में तुम्हें फुसफुसाते देखा
और मुझे शरमाते देखा
इसलिए शायद
बड़े दिन बाद आज चाँद देखा...